बोचहा़ं प्रखंड के गरहां-हथौड़ी मार्ग पर रूदहां सनाठी में डीपीएस ग्रीन मैदान से रामनवमी को लेकर श्री अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी़ इस दौरान सात हाथी, 50 घोड़े, श्री राम-सीता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की झांकी और सैकड़ों गाड़ियों के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस मेला स्थल से बसौली, माहपुर, कफ़ेन चौधरी होते हुए दर्जनों गांव होकर जयकारे लगाते हुए मेला स्थल पहुंचा. वहीं जय श्री राम के उदघोष से पूरा गांव व मेलास्थल गूंज उठा. इस दौरान मेला के आयोजक औराई विधायक रामसूरत राय व मेला कमेटी के अध्यक्ष भरत राय ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के माध्यम से हर गांव व हर घर जाकर श्री राम नाम का संदेश दिया गया है. मौके पर पूर्व मंत्री सह औराई विधायक रामसूरत राय ने भी रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. मौके पर पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, सुभाष यादव, रामबाबू राय, हंसलाल राय, राकेश यादव, तारकेश यादव, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर, साजन पासवान, मो एहसान अहमद सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य और श्रद्धालु शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें