प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के दाऊद छपरा गांव से पुलिस ने भारी मात्रर में विदेशी शराब बरामद किया है. शराब छह चक्का वाले कंटेनर पर लदी थी. बताते चलें कि पुलिस को बुधवार की सुबह करीब तीन बजे सूचना मिली कि अली नेउरा पंचायत के दाऊद छपरा में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप उतारी जा रही है. उसके बाद थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने दलबल के साथ कंटेनर को घेर लिया. इसके बाद शराब लदे कंटेनर के साथ एक पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया. वहीं मौके से शराब धंधेबाज फरार हो गया. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि दाऊद छपरा गांव से एक कंटेनर में तहखाना बनाकर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब 1641 लीटर जब्त की गयी है. मौके से एक कंटेनर के साथ पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. गाड़ी मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें