– सदर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों में दो महिलाओं से छीन चुका है चेन
– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा, महिलाओं ने की पहचान
सदर थाना क्षेत्र में स्कूटी से आकर महिलाओं से लगातार चेन छिनतई करने वाले गिरोह के शातिर को पुलिस ने दबोचा है. आरोपित कुढ़नी थाना क्षेत्र के रजला का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की है. इस शातिर ने तीन दिनों के भीतर भगवानपुर और गोबरसही इलाके में दो महिलाओं से चेन और मंगलसूत्र की छिनतई की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध स्कूटी के आधार पर आरोपित का पीछा किया और उसे दबोच लिया. पकड़े जाने पर वह लगातार अपनी संलिप्तता से इन्कार करता रहा, लेकिन चेन छिनतई की पीड़िताओं को थाने पर बुलाया गया. दोनों महिलाओं ने आरोपित की पहचान कर ली. इसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि छिनतई मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है