अखाड़ाघाट रोड पर चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

A moving bike caught fire on Akhadaghat Road

By SUMIT KUMAR | July 11, 2025 8:09 PM
an image

अखाड़ाघाट रोड पर चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान दोपहर दो बजे की घटना, कुछ ही सेकेंड में धू-धू कर जली बाइक, आग लगने का कारण अज्ञात संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गयी. बाइक सवार युवक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते बाइक से छलांग लगा दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक अखाड़ाघाट रोड से किसी काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगीं. युवक ने तुरंत बाइक रोककर खुद को उससे अलग कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version