अखाड़ाघाट रोड पर चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान दोपहर दो बजे की घटना, कुछ ही सेकेंड में धू-धू कर जली बाइक, आग लगने का कारण अज्ञात संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गयी. बाइक सवार युवक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते बाइक से छलांग लगा दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक अखाड़ाघाट रोड से किसी काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगीं. युवक ने तुरंत बाइक रोककर खुद को उससे अलग कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
संबंधित खबर
और खबरें