प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी गांव में सुबह करीब 10 बजे मिथलेश साह के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. जबतक ग्रामीण जुटे, तब तक आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. इससे घर सहित अनाज, कपड़ा, जलवान, पशु चारा सहित सारा सामान जल गया़ पीड़ित ने करीब दो लाख की क्षति होने का दावा किया है. पीड़ित ने बताया कि खाना पकाने के बाद बची आग से निकली चिंगारी से घर में आग लगी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना के करीब एक घंटा बाद अग्निशमन विभाग की छोटी गाड़ी कर्मी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. कुछ देर बाद जिले से अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी भी पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया़ सूचना पर अंचल कार्यालय से संबंधित कर्मचारी भी पहुंच कर मामले की जांच की और क्षति का आकलन किया. इस दौरान मुखिया हरिश्चंद्र राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें