पारू़ थाना क्षेत्र के चकभरतपट्टी गांव में बुधवार को पोखर में नहाने के दौरान डूब रहे एक बच्चे को बचाने में एक किशोर डूब गया़ वह गांव निवासी मो शोयब का पुत्र मो फैयाज (14) था. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया़ इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को गांव स्थित एक पोखर में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा और चिल्लाने लगा. उसे डूबते देख मो फैयाज बच्चे को बचाने के लिए पोखर में छलांग लगा दी और उसे बचा लिया. लेकिन बचाने के क्रम में वह खुद पोखर के गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
संबंधित खबर
और खबरें