फोरलेन पर हादसे के बाद पुलिस ने किया ट्रक जब्त प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच-57 पर कन्हारा हरदास गांव के समीप बुधवार की सुबह ऑटो का सामान खरीदने बाजार जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के मौजे साह के 50 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर साह के रूप मे हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. बताया कि उसके पिता ऑटो चलाते थे. वह खराब हो गया था, जिसका सामान लाने के लिए बाजार जा रहे थे. वह गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना परिजनों में चीत्कार मचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एक ट्रक को जब्त किया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही एफआइआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें