प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप एनएच-27 पर सड़क दुर्घटना में जख्मी व कथैया थाना क्षेत्र के ठिकाहा निवासी लक्ष्मण राम की 45 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ परिजनों ने देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया गया कि महिला अपने गांव कथैया थाना क्षेत्र के ठिकाहा से ऑटो से मोतीपुर बाजार आ रही थी. तभी काली मंदिर के समीप एनएच-27 पर अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना में कांड अंकित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें