सिकंदरपुर मन में महिला ने लगायी छलांग, आसपास के लोगों ने बचायी जान

A woman jumped into the Sikandarpur Man

By CHANDAN | July 25, 2025 8:10 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के मरीन ड्राइव स्थित सिकंदरपुर मन में शुक्रवार शाम एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को डूबता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को मन से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. मन से बाहर निकलने के बाद महिला कुछ देर तक वहीं रुकी और फिर गायब हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस, पर कोई जानकारी नहीं मिली : मरीन ड्राइव में महिला के कूदने की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, वहां कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई. प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद की चर्चा : स्थानीय लोगों में चर्चा है कि सिकंदरपुर मन में छलांग लगाने वाली इस महिला का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस बात से उसका पति नाराज था. पति से झगड़ा करने के बाद वह घर से निकली और आत्महत्या करने की नीयत से सिकंदरपुर मन में कूद गई. हालांकि, मरीन ड्राइव के आसपास मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि मन में महिला के कूदने की सूचना पर गश्ती दल को भेजा गया था, लेकिन मौके पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version