मुजफ्फरपुर. कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की रहने वाली चंचल कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गयी. उन्हें लोन दिलाने के नाम पर 19 हजार की ठगी कर ली गयी. मामले में महिला के पति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. चंचल कुमारी गृहिणी हैं. उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को लोन एजेंसी का प्रतिनिधि बताया और उन्हें आसानी से लोन दिलाने का झांसा दिया. ठगों ने किश्तों में पैसे ऐंठे. जब चंचल कुमारी को ठगी का एहसास हुआ तो उनके पति ने मुजफ्फरपुर आकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें