प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा गांव के समीप एनएच-27 पर वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग बलुआंहा गांव निवासी विजय सहनी (38) के रूप में हुई है. वहीं दोनों घायल जारंग बलुआहां के ही लाल सहनी व मनीष साह हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरभंगा की तरफ से कार मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी. पिरौछा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार का अगला टायर फट गया, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर खड़े एक डंपर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये़ वहीं चालक विजय सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं कार में आगे बैठे मनीष साह भी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची बेनीबाद पुलिस दोनों घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए एसकेएमसीएच भेजा गया. बेनीबाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दुर्घटना के वक्त डंपर चालक गाड़ी में नहीं था.
संबंधित खबर
और खबरें