प्रतिनिधि, मुशहरी मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर बीएड कॉलेज मोड़ के पास बुधवार की शाम दो बाइक की हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में मुशहरी पीएचसी में ले गये, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के बुद्धनगरा निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. दूसरे घायल का नाम-पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें