दोनों घायल बाइक सवार की हो गयी मौत प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर बुधनगरा गांव के समीप कार की ठोकर से घायल दूसरे युवक की भी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गयी. मृतक गांव के ही देवेंद्र सहनी के 34 वर्षीय पुत्र संजीत सहनी बताया गया है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया है. वहीं एक सप्ताह पूर्व घटना के दिन ही शाम को सुधीर ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार ठाकुर की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच हो चुकी थी. घटना के बारे परिजनों व ग्रामीणों ने बताया गया है कि 16 अप्रैल को घर से अपनी बाइक से रंजीत और संजीत आदिगोपालपुर पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही कार ने पीछे से ठोकर मार दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के दिन ही रंजीत की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी थी. वहीं दूसरे युवक संजीत को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान शाम को पीएमसीएच में मौत हो गयी है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पहले युवक की मौत का बयान मेडिकल ओपी से आ गया है. एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें