कोलकाता से कार भाड़े पर लेकर पहुंचा, 25 हजार किराया दिये बिना हो गया फरार

absconded without paying rent

By CHANDAN | May 27, 2025 8:07 PM
an image

: मधुबनी के एक युवक के खिलाफ थाने में दी शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर मधुबनी के एक युवक ने कोलकाता से चार पहिया वाहन भाड़ा पर लेकर शहर पहुंचा. कलमबाग चौक के एक होटल में रुका और चालक को 25 हजार रुपये का तय भाड़ा दिये बिना ही वह फरार हो गया. ठगी का एहसास हाेने पर मंगलवार को कोलकाता के रहने वाले पीड़ित चालक ने काजीमाेहम्मदपुर थाने पर पहुंच कर शिकायत की है. पुलिस काे दी जानकारी में चार पहिया वाहन के चालक संदीप विश्वास ने बताया कि वह कोलकाता का निवासी है. मधुबनी के तरुण कुमार झा ने कोलकाता से मुजफ्फरपुर आने व जाने का भाड़ा 25 हजार रुपये में तय किया था. पैसा मांगने पर कहा कि उसके बैंक खाता में तकनीकी परेशानी है. वह बाद में पैसा देगा. चालक ने पुलिस बताया कि तरुण कलमबाग चौक स्थित होटल में ठहरा था. यहां से बिना पैसा दिये वह शादी में जाने की बात कहकर होटल से निकल गया. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version