दो ट्रेनों में एसी ठप, कोच में हुई घुटन

दिल्ली से चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी (12562) व दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) के वातानुकूलित (एसी) कोच में एसी ठप हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई.

By LALITANSOO | June 11, 2025 7:50 PM
feature

स्वतंत्रता सेनानी व दिल्ली स्पेशल ट्रेन का मामला कोच में तापमान ज्यादा होने से यात्री हुए परेशान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिल्ली से चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी (12562) व दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) के वातानुकूलित (एसी) कोच में एसी ठप हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई.यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्वतंत्रता सेनानी के एसी टू के ए-1 कोच स्पेशल के बी-6 कोच में करीब ढाई घंटे तक एसी ठप रहा. गर्मी और घुटन बढ़ने से यात्री असहज हो गये. सफर कर रहे यात्री धीरज बंसल, मो राजा ने तत्काल ट्रेन स्टाफ व टीटीइ को इसकी सूचना दी. यात्रियों ने बताया कि एसी खराब होने के बाद कोच के अंदर का तापमान असहनीय हो गया था. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद समस्या को तुरंत ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. बाद में लोगों ने रेलमदद पर शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version