वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी और प्रबंधक गायब पाए गए, जिसके चलते एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने दोनों को दो दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. शनिवार को किये गये औचक निरीक्षण में एसीएमओ ने देखा कि सीएचसी प्रभारी और प्रबंधक लगभग 11 बजे के बाद अस्पताल पहुंचे. उपस्थिति रजिस्टर की जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. पूजा लवली सुबह 10:40 बजे और डॉ. प्रीति शिल्पा दोपहर 12 बजे अस्पताल आईं. इस देरी के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे कई मरीज बिना उपचार के लौटने पर मजबूर हो रहे हैं. एसीएमओ ने अव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने पुष्टि की कि निरीक्षण रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि मुशहरी सीएचसी की व्यवस्था को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. हाल ही में की गयी एक औचक जांच में भी प्रभारी और प्रबंधक अस्पताल से नदारद पाये गये थे. इस स्थिति को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें