मुशहरी सीएचसी प्रभारी और अस्पताल प्रबंधक से एसीएओ ने मांगा स्पष्टीकरण

ACAO sought clarification from Mushahari CHC

By Kumar Dipu | April 1, 2025 8:53 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी और प्रबंधक गायब पाए गए, जिसके चलते एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने दोनों को दो दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. शनिवार को किये गये औचक निरीक्षण में एसीएमओ ने देखा कि सीएचसी प्रभारी और प्रबंधक लगभग 11 बजे के बाद अस्पताल पहुंचे. उपस्थिति रजिस्टर की जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. पूजा लवली सुबह 10:40 बजे और डॉ. प्रीति शिल्पा दोपहर 12 बजे अस्पताल आईं. इस देरी के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे कई मरीज बिना उपचार के लौटने पर मजबूर हो रहे हैं. एसीएमओ ने अव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने पुष्टि की कि निरीक्षण रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि मुशहरी सीएचसी की व्यवस्था को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. हाल ही में की गयी एक औचक जांच में भी प्रभारी और प्रबंधक अस्पताल से नदारद पाये गये थे. इस स्थिति को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version