हादसे के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, भगवानपुर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ का बनेगा सर्विस लेन

Administration became active after the accident

By Devesh Kumar | April 30, 2025 9:07 PM
an image

::: अगले एक महीने तक यातायात रहेगा प्रभावित, एनएचएआई ने डीएम से मांगा सहयोग

:

:: अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर ! ब्रिज के नीचे सरकारी जमीन खाली कराने के लिए एनएचएआई ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मांगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आखिरकार, लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं के बाद प्रशासन जग गया है. गड्डे में तब्दील मुजफ्फरपुर के भगवानपुर ब्रिज के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-722 (पुराना एनएच-102) की सूरत बदलने वाली है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) नये सिरे से सर्विस रोड और कवर ड्रेन सह फुटपाथ का निर्माण कराने का फैसला लिया है. युद्धस्तर पर इस कार्य को पूरा करने के लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती करने की मांग की है. छपरा एनएचएआई कार्यालय की मॉनिटरिंग में इस सर्विस रोड व कल्वर्ट का निर्माण होगा. परियोजना निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निर्माण कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिए वर्तमान में मौजूद सड़क को पूरी तरह से बंद करना आवश्यक होगा और यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा जायेगा. यह यातायात परिवर्तन लगभग एक महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा, जिससे यात्रियों को अस्थायी असुविधा हो सकती है. इस परियोजना के पूर्ण होने पर एनएच-722 पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा और राहगीरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि, निर्माण अवधि में लगभग एक महीने तक यातायात में होने वाले बदलाव के कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

बॉक्स ::: बुलडोजर लगा तोड़े जायेंगे भवन के अतिक्रमित हिस्से

एनएचएआई ने सरकारी भूमि पर मौजूद कुछ अनधिकृत निर्माणों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है. पत्र में कहा गया है कि सड़क के चौड़ीकरण और नये निर्माण कार्यों को अंजाम देने के लिए इन अतिक्रमणों को हटाना अनिवार्य है. इन बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया गया है, ताकि निर्माण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन न आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version