Muzaffarpur Newsवोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन प्रवेश परीक्षा की मिली स्वीकृति, अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल

वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन प्रवेश परीक्षा की मिली स्वीकृति, अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल

By ANKIT | May 6, 2025 8:14 PM
feature

दो दर्जन से अधिक कोर्स के लिए पहली बार केंद्रीकृत नामांकन की व्यवस्था

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अगले सप्ताह खुल जायेगा पोर्टल

दो दर्जन से अधिक में वोकेशनल कोर्स

विवि से जुड़े दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जा रहा है. दो दर्जन से अधिक कोर्स को सरकार से मान्यता मिली हुई है. करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन इन कोर्स में होता है. रोजगारपरक कोर्स होने से वोकेशनल कोर्स के प्रति विद्यार्थियोें का रूझान है. अबतक अलग-अलग कॉलेज कोर्सवार नामांकन की प्रक्रिया करते थे, लेकिन इसबार विवि ने अपने स्तर से ही केंद्रीकृत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन करेंगे. विवि से बताया गया कि जून में प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.

पीजीडीसीए, पीजीडीएचजेएमसी, पीजीडीवाईएस, पीजीडी इन बीलिस, पीजीडी क्रिमिनोलॉजी, बीसीए, बीबीए, सीएनडी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, बाॅयोटेक्नोलॉजी, फिश एंड फिसरीज, बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग सेल्स एंड प्रमोशन मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन कम्प्यूटिंग, एमलिश, एमजेएमसी, डिग्री कोर्स इन ह्युमन राइट्स, पीजीडी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, एमए इन वीमेन स्टडीज, एमएससी फिश एंड फिसरीज, एमबीए, एमसीए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version