स्पेशल परीक्षा में फेल छात्राें काे नये सिरे से चार वर्षीय स्नातक काेर्स में लेना होगा एडमिशन

Admission will have to be taken in graduate course

By LALITANSOO | April 13, 2025 8:48 PM
feature

टीडीसी (थ्री ईयर डिग्री काेर्स) पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा का मामला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

टीडीसी (थ्री ईयर डिग्री काेर्स) पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा में फेल छात्राें काे अब नये सिरे से चार वर्षीय स्नातक काेर्स में एडमिशन लेना हाेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से स्नातक में तीन वर्षीय की जगह पर चार वर्षीय काेर्स संचालित हाे रहा है. इस साल टीडीसी के पार्ट थर्ड की अंतिम परीक्षा हाेगी. वहीं, पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा कराई जायेगी. इसकाे लेकर तैयारी चल रही है. बता दें कि स्पेशल परीक्षा में फेल छात्र लगातार काॅलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि केवल पार्ट वन के चलते उनके पार्ट टू और थ्री का रिजल्ट अटका है. पिछले साल विश्वविद्यालय में पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा कराई गयी थी, जिसमें पिछले चार सत्र के छात्राें काे माैका मिला था. सैकड़ाें छात्र स्पेशल परीक्षा में भी फेल हाे गये हैं. ऐसे में अब उनके लिए तीन वर्षीय काेर्स में काेई अवसर नहीं बचा है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि इन छात्राें काे स्नातक के लिए अब नये सिरे से नामांकन लेना हाेगा. बता दें कि टीडीसी पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा पिछले साल करायी गयी थी. तीन वर्षीय स्नातक काेर्स खत्म हाेने के बाद पार्ट वन की यह अंतिम परीक्षा थी. इसमें सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के पार्ट वन में प्रमाेट या अनुपस्थित छात्राें काे शामिल किया गया था.

अगले महीने होगी पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा

विश्वविद्यालय में अगले महीने टीडीसी पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा होगी. 11 अप्रैल से काॅलेजाें में परीक्षा फाॅर्म भरवाया जा रहा है. वहीं 18 अप्रैल तक फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 से 21 अप्रैल तक परीक्षा फाॅर्म भरवाया जायेगा. इस परीक्षा में सत्र 2021-24 और सत्र 2022-25 के पार्ट टू में प्रमाेट या अनुपस्थित छात्र शामिल हाेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी काॅलेजाें काे कहा गया है कि निर्धारित अवधि में परीक्षा फाॅर्म भरवाना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version