25 जून को तीन केंद्राें पर होगी परीक्षा, 15 मिनट पूर्व बंद हो जाएगा मुख्य द्वार
दो घंटे में 50 प्रश्नों के देने हैं उत्तर, 37 सौ से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल
बीआरएबीयू की ओर से विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 25 जून को प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए विवि ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया. छात्र-छात्राएं वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. तीन केंद्रों पर दोपहर एक से तीन बजे तक परीक्षा ली जायेगी.
कई विषयों में आवेदन की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सकी है. प्रवेश परीक्षा के बाद शीघ्र इसका परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. अगले महीने वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
पहली बार हो रही है प्रवेश परीक्षा
वोकेशनल काेर्स में दाखिले के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. इससे पूर्व कॉलेज अपने स्तर से ही नामांकन लेते थे. इसबार विवि के पाेर्टल पर केंद्रीकृत आवेदन लिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की ओर से दिए गये विकल्प में से ही मेधा सूची के अनुसार कॉलेज आवंटित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है