वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur News
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि एइएस को लेकर हर गतिविधि पर राज्य अपनी पैनी नजर रखे हुए है. ऐसे में हर सोमवार को वीसी के माध्यम से राज्य पदाधिकारियों ने सीएस, जिला वीबीडीसी पदाधिकारी, एमओआइसी से से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के साथ एइएस की वर्तमान स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही बेड व प्रचार-प्रसार की वास्तविक स्थिति क्या है? इसकी भी जानकारी ले रहे हैं. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि राज्य की तरफ से टैग वाहन, ट्रेनिंग व प्रचार-प्रसार के साथ उपचार की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिलास्तर से भी चमकी से निपटने के लिए चरणबद्ध कार्य किये जा रहे हैं. प्रत्येक पंचायत से पांच वाहन टैग हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है