वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी बढ़ी तो जिले में एइएस से बच्चे पीड़ित होने लगे हैं. पिछले दस दिनों में बढ़ी उमस से बच्चों में एइएस की फिर पुष्टि होने लगी है. अब तक 33 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 26 बच्चे जिले के हैं. सात अन्य जिलों के बताये गये हैं. सोमवार को गायघाट के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. गायघाट के रहने वाले रामजतन राय के 18 माह के पुत्र आयुष कुमार को अचानक चमकी बुखार आया. इसके बाद पिता ने एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया. उसका प्रारंभिक इलाज किया गया. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा. उसमें एइएस की पुष्टि हुई. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्चे की हालत में सुधार है. स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. कहा कि एइएस से ठीक हुए बच्चों का फॉलोअप करना जरूरी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जहां भी डेंजर जोन है. वहां अलर्ट रहने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें