वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी बढ़ी तो बच्चे एइएस से पीड़ित होने लगे हैं. बुधवार को शिवहर जिले के तरियानी से एइएस पीड़ित एक बच्चे को पीकू में भर्ती किया गया. चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. इलाज के बाद बच्चे की हालत में सुधार हुआ है. बच्चा सुनील कुमार का पांच साल का रितिक कुमार बताया जाता है. अभी तक कुल 15 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. सभी बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर वापस हो गये हैं. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को सुनील कुमार के पांच साल के पुत्र रितिक को चमकी बुखार हुआ. इसके बाद वह स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक इलाज किया गया. लेकिन सुधार नहीं होने के बाद उस एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि भर्ती होने के बाद उसका इलाज एइएस प्रोटोकॉल के तहत किया गया. 24 घंटे में बच्चे में सुधार होने लगा. सुधार होने के बाद बुधवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें