-फरवरी से अबतक दस बच्चे हो चुके हैं बीमारी के शिकार-पारु व मीनापुर के हैं दोनों बच्चे, पीकू में भर्ती कर इलाजMuzaffarpur Newsजोरदार गर्मी असर दिखाने लगी है. जिले के दो बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. एक बच्चा पारु व दूसरा मीनापुर का रहनेवाला है. मीनापुर के राधा सहनी के दो साल के बेटे सत्यम को अचानक चमकी बुखार आया. सीएचसी मीनापुर में प्रारंभिक इलाज किया गया. पर सुधार नहीं होते देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां पीकू में उसे भर्ती कर इलाज शुरू हुआ. सत्यम का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जहां बीमारी की पुष्टि हुई.
संबंधित खबर
और खबरें