Muzaffarpur Helicopter Crash: रेस्क्यू के बाद सेना के जवानों ने लोगों का किया अभिवादन, कहा -थैंक्यू आपने हमारी जान बचाई

Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने सभी जवानों को बचाया और फिर उन्हें पानी और हाथ के पंखे से हवा देकर राहत पहुंचाई. दुर्घटनास्थल से निकलते समय जवानों ने ग्रामीणों का आभार जताया.

By Anand Shekhar | October 2, 2024 7:18 PM
an image

Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर आया भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर लहराते हुए क्रैश हो गया. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और पायलट सहित सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल ऊंचे स्थान पर पहुंचा दिया. रेस्क्यू के बाद सभी जवानों ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया और उन्हें जान बचाने के लिए थैंक्यू कहा.

जवानों ने किया लोगों का धन्यवाद

रेस्क्यू के बाद चारों जवानों ने अपनी जान सुरक्षित देखकर स्थानीय लोगों का आभार जताया और उम्मीद भरी निगाहों से उनकी तरफ देखते रहे. सभी जवान पूरी तरह पानी में भीग चुके थे. बचने के बाद वे इतने डरे हुए थे कि लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे. जवानों के चेहरे पर मौत से सामना होने का डर साफ दिख रहा था.

पंखे से हवा और पानी देकर पहुंचाई राहत

रमनगरा गांव निवासी स्थानीय समाजसेवी अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सभी जवानों को पानी और हाथ के पंखे से हवा देकर राहत पहुंचाई गई. इसके बाद चारों जवान पूरी तरह से निश्चिंत हो गए और आसपास खड़े लोगों से मोबाइल मांगकर अपने सकुशल होने की सूचना विभाग और परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Helicopter Crash : बम जैसी आवाज आई और क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने बताया आंखों देखा हाल…

…और मुस्कान के साथ चले गए इलाज कराने

सभी जवानों ने स्थानीय लोगों को उनकी जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया और जाते समय हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा हल्की मुस्कान के साथ इलाज के लिए चले गए. स्थानीय वार्ड सदस्य रविन्द्र कुशवाह ने कहा कि सेवा में लगे जवान ही मुसीबत के समय लोगों के काम आते हैं, इसलिए जवानों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

इस वीडियो को भी देखें: ग्रामीणों ने जवानों को ऐसे निकाला बाहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version