बाबा की पूजा कर सुल्तानगंज रवाना हुए कांवरिये

After worshiping Baba, Kanwariyas left for Sultanganj

By Vinay Kumar | July 17, 2025 8:05 PM
an image

बाबा गरीबनाथ की पूजा कर सुल्तानगंज के लिए निकले कांवरिए, लौटते कांवरियों ने भी किया जलाभिषेक मंदिर प्रबंधन ने भीड़ नियंत्रण की तैयारी की, प्रधान पुजारी की अपील- स्थानीय भक्त सुबह जल्दी न आएं उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था गुरुवार को देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवरियों ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले गरीबनाथ मंदिर में बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे बसों और ट्रेनों से सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान कर गए. वहीं, देवघर से बाबा का जलाभिषेक कर लौट रहे कांवरियों ने भी गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया और पूजा की. शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में कांवरिए पहलेजा के लिए रवाना होंगे, जिसके लिए सुबह से ही गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. भीड़ प्रबंधन की विशेष तैयारी गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर भारी भीड़ होने की संभावना है. मंदिर प्रबंधन ने इसे देखते हुए विशेष तैयारी की है. कांवरिया मार्ग और मंदिर के बाहर पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवी संगठनों के दल तैनात किए जाएंगे, जो कांवरियों को सुरक्षित जलाभिषेक कराने में मदद करेंगे. पं. विनय पाठक ने कहा कि सावन के पहले सोमवार को सुबह चार बजे से पहले ही स्थानीय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे जलाभिषेक में दिक्कतें आईं. उन्होंने दूसरी सोमवारी के लिए स्थानीय भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अहले सुबह मंदिर न आएं और कांवरियों को पहले जलाभिषेक का मौका दें. इससे भीड़ को नियंत्रित करने में सहूलियत होगी. फोटो – दीपक –

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version