डेंगू को लेकर अलर्ट, अहियापुर व एसकेएमसीएच के आसपास के इलाके पर नजर

डेंगू को लेकर अलर्ट, अहियापुर व एसकेएमसीएच के आसपास के इलाके पर नजर

By PRASHANT KUMAR | June 26, 2025 1:11 AM
an image

डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. इस बैठक में डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने जलजमाव को दूर करने, फॉगिंग की सुदृढ़ व्यवस्था करने और एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया. बैठक में अहियापुर क्षेत्र और एसकेएमसीएच के निकटवर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, छिड़काव और जागरूकता का विशेष अभियान चलाएंगे, ताकि इन क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में फॉगिंग की समुचित व्यवस्था करने और इसके लिए एक रोस्टर तैयार कर क्षेत्रवार टीमें गठित करने को कहा, ताकि निर्धारित तिथि, क्षेत्र और समय के अनुसार फॉगिंग की जा सके. वर्तमान में उपलब्ध 15 फॉगिंग मशीनों को कार्यरत रखने और उनका प्रमाण पत्र प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया. डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्ट और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक संसाधनों के साथ सक्रिय और तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version