डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. इस बैठक में डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने जलजमाव को दूर करने, फॉगिंग की सुदृढ़ व्यवस्था करने और एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया. बैठक में अहियापुर क्षेत्र और एसकेएमसीएच के निकटवर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, छिड़काव और जागरूकता का विशेष अभियान चलाएंगे, ताकि इन क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में फॉगिंग की समुचित व्यवस्था करने और इसके लिए एक रोस्टर तैयार कर क्षेत्रवार टीमें गठित करने को कहा, ताकि निर्धारित तिथि, क्षेत्र और समय के अनुसार फॉगिंग की जा सके. वर्तमान में उपलब्ध 15 फॉगिंग मशीनों को कार्यरत रखने और उनका प्रमाण पत्र प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया. डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्ट और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक संसाधनों के साथ सक्रिय और तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें