मॉडल अस्पताल में सभी सामग्री हो रही शिफ्ट, दो दिन बाद ओपीडी सेवा होगी शुरू

मॉडल अस्पताल में सभी सामग्री हो रही शिफ्ट, दो दिन बाद ओपीडी सेवा होगी शुरू

By Kumar Dipu | May 26, 2025 8:42 PM
an image

सदर अस्पताल का मॉडल अस्पताल जल्द होगा शुरू, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, सीएस ने अस्पताल का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में सामग्री शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है, और उम्मीद है कि अगले दो दिनों में ओपीडी सेवाएं भी आरंभ हो जाएंगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद बताया कि एक जून से मॉडल अस्पताल पूरी व्यवस्था के साथ कार्य करना शुरू कर देगा. डॉ. कुमार ने बताया कि फिलहाल मॉडल अस्पताल में इंटरनेट इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है, जो मंगलवार रात तक पूरा हो जाएगा. बुधवार को इसकी पूरी टेस्टिंग की जाएगी, जिसके बाद चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू कर देंगे. उन्होंने जानकारी दी कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एसी, पैथोलॉजी लैब सहित डॉक्टरों से संबंधित सभी सामग्री और अन्य उपकरण नए भवन में शिफ्ट किए जाएंगे. सीएस ने कहा कि मरीजों को अब आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. चरणबद्ध तरीके से मिलेंगी सेवाएं सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में पहले ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी, उसके बाद आईपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) और फिर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) सेवाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएंगी. उन्होंने पुष्टि की कि पूरा सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में शिफ्ट हो जाएगा, जिसमें 16 विभागों की ओपीडी संचालित होगी. ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की गई है. मॉडल अस्पताल के पहले तले पर आईपीडी और ओटी की व्यवस्था की गई है, जबकि निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी बनाई गई है. डॉ. कुमार ने बताया कि यहां मरीजों के इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी शिफ्ट किए जाएंगे. अस्पताल में प्रवेश करते ही मरीजों की प्रारंभिक जांच के लिए एक ट्रायल रूम बनाया गया है. जांच के बाद बीमारी की गंभीरता के अनुसार मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के येलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जाएगा. नए भवन के ग्राउंड फ्लोर के ठीक ऊपर, फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल वार्ड और सर्जरी वार्ड स्थापित किए गए हैं, जहां इनडोर सेवा के तहत मरीजों को भर्ती किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version