टावर चौक पर ई-रिक्शा पलटने से 8 साल के मासूम का पैर टूटा

An 8-year-old child's leg was broken

By SUMIT KUMAR | July 9, 2025 8:57 PM
an image

क्षमता से अधिक सवारी और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, चालक फरार मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार में जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे एक आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मुताबिक, हादसे में बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई है और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था. अचानक एक मोड़ पर रिक्शा का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रिक्शा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version