::: सड़क व नाले का होगा निर्माण, लोगों को मिलेगा लाभ
::: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत होंगे काम, शहरी क्षेत्र की दो बड़ी योजनाएं शामिल
::: जिलाधिकारी के स्तर से मिली मंजूरी, अब बुडको के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया के बाद होगा काम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के अलावा मोतीपुर नगर परिषद की अलग-अलग तीन योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिला योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन योजनाओं पर कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा, जिससे शहर के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं और बेहतर जीवन स्तर का लाभ मिलेगा. जिन तीन योजनाओं की स्वीकृति मिली है. इसमें नगर निगम क्षेत्र की दो एवं मोतीपुर नगर परिषद की एक योजना शामिल है. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 के अंतर्गत आने वाले चर्च रोड लेन नंबर दो से ओम प्रकाश के घर होते हुए दयाल घोष नारायणी गली गीतांजलि स्टोर से भाया अजय आनंद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण शामिल है. इसपर 87.49 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा वार्ड नंबर 47 के शास्त्री नगर जय प्रकाश पथ में नहर किनारे उदय चंद्र सिन्हा के आवास से उदित नारायण झा के आवास तक सड़क निर्माण भाया लेन नंबर 12 अर्जुन शर्मा के आवास से लेन नंबर 08 के कोना तक मुकुल श्रीवास्तव के घर होते हुए सड़क एवं नाला निर्माण होगा. इस पर 60.99 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 सरैया रोड से गेना राम के घर होते हुए वार्ड संख्या 10 में सकल साह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल है. इस योजना पर 56.38 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. बता दें कि जिन तीन योजनाओं की स्वीकृति जिलाधिकारी के स्तर से मिली है. अब इन तीनों योजनाओं का कार्य बुडको के माध्यम से होगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया बुडको प्रारंभ करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है