Bihar: मुजफ्फरपुर आश्रम घाट पर आपसी वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट पर आपसी वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों हर्ष कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया, उनके पास से पिस्टल और गोलियां बरामद की गईं.

By Anshuman Parashar | April 13, 2025 8:25 PM
feature

Bihar: मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट स्थित सूर्य मंदिर के पास हुए विवाद में फायरिंग करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद, पुलिस ने तकनीकी जांच के माध्यम से हर्ष कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक पिस्टल, 12 गोलियां और एक खोखा बरामद किया.

फायरिंग की वजह

यह विवाद सिकंदरपुर क्षेत्र के प्रिंस, ऋतिक, हर्ष और राहुल के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ था. फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता संजू देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिससे पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की.

पुलिस का अभियान

पुलिस की विशेष टीम, जिसमें डीएसपी नगर सीमा देवी के नेतृत्व में एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

पुलिस अधिकारी का बयान

ग्रामीण SP विद्यासागर ने कहा, “आश्रम घाट के समीप आपसी वर्चस्व को लेकर हुए इस विवाद में फायरिंग की घटना घटी. गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.”

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version