मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरआगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में निर्वाचक सूची से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें मतदाता सूची को अद्यतन करने और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने पर जोर दिया गया. सात जनवरी, 2025 को प्रकाशित अंतिम निर्वाचक सूची के बाद प्राप्त दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्रों का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. बताया गया कि सात जनवरी को जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान लिंगानुपात 894 था. इसे बढ़ाने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया गया. महिला मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर विशेष महत्व दिया गया. परिणामस्वरूप करीब दो माह में नौ सौ के पार आंकड़ा पहुंच गया. पारू विस इसके सबसे अव्वल है, जबकि मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है. पारू में 923 और मुजफ्फरपुर में 912 लिंगानुपात है. फरवरी माह के निष्पादित प्रपत्रों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की गयी है. बैठक में डीडीसी के अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें