विधानसभा चुनाव: मतदाता सूची अपडेट पर जोर, दलों से सहयोग की अपील

सात जनवरी को जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान लिंगानुपात 894 था. इसे बढ़ाने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया गया.

By Anuj Kumar Sharma | March 18, 2025 9:06 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरआगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में निर्वाचक सूची से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें मतदाता सूची को अद्यतन करने और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने पर जोर दिया गया. सात जनवरी, 2025 को प्रकाशित अंतिम निर्वाचक सूची के बाद प्राप्त दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्रों का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. बताया गया कि सात जनवरी को जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान लिंगानुपात 894 था. इसे बढ़ाने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया गया. महिला मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर विशेष महत्व दिया गया. परिणामस्वरूप करीब दो माह में नौ सौ के पार आंकड़ा पहुंच गया. पारू विस इसके सबसे अव्वल है, जबकि मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है. पारू में 923 और मुजफ्फरपुर में 912 लिंगानुपात है. फरवरी माह के निष्पादित प्रपत्रों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की गयी है. बैठक में डीडीसी के अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

इन मसले पर हुई चर्चा व निर्णय

महिला मतदाताओं की संख्या और लिंगानुपात में वृद्धि करने का निर्देश़

राजनीतिक दलों से भी सक्रिय सहयोग की अपील की़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version