जांच में जुटी पुलिस, पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गयी एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया़ पीड़िता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वह मवेशी को खटाल से निकाल कर बांध दिया. इसके बाद वह शौच करने गयी, जहां पूर्व से घात लगाये बगलगीर ने मुंह दबाकर पटक दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिये़ शोर मचाने पर बचाव को आये परिजन के साथ भी मारपीट की. इस दौरान मंगल सूत्र सहित लगभग 80 हजार रुपये सहित अन्य समान भी छीन लिया तथा शिकायत नहीं करने की धमकी दी. लोगों की मदद से एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ व मिले आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें