Muzaffarpur : प्रेम प्रसंग में पति की पिटाई कर भांजा संग मामी फरार

Muzaffarpur : प्रेम प्रसंग में पति की पिटाई कर भांजा संग मामी फरार

By ABHAY KUMAR | August 4, 2025 1:08 AM
an image

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी ने भांजा के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पति की पिटाई के बाद दोनों प्रेम प्रसंग में फरार हो गये. मामले को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगायी है. इस दौरान पुलिस को बताया कि उसका भांजा गरहां थाना क्षेत्र निवासी मेरे घर बोचहां में बचपन से रहता था. इसी बीच उसका मेरी पत्नी से प्रेम हो गया, जिसका विरोध करने पर विवाद करता था. इतना ही नहीं दोनों मिलकर मारपीट भी करता था. मेरा बेटा भी पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था. समझाने के बावजूद नहीं माना और अपने 13 वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गयी है. पीड़ित ने बताया कि बेरहमी से पिटाई के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भी कराया हूं. उसने पत्नी, भांजा नीरज कुमार पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित को जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामला सामने आया है. जांच व कार्रवाई की जा रही है. ———————- बंदरा, हत्था थाने की पुलिस ने पटसारा (सखौरा) चौक से एक व्यक्ति को नशे की हालत में हंगामा करने व पुलिस के साथ बदसुलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है. हत्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार के संध्या में सखौरा चौक के समीप टेंपू चालक के साथ मारपीट कर रहे बैद्यनाथ महतो को पकड़ा गया. जिसके बाद वो पुलिस के साथ भी गालीगलौज और धक्का मुक्की करने लगा. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई.मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई हेतु कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version