मोतीपुऱ बारात में हुए विवाद को लेकर एक गुट विशेष के लोगों ने मोतीपुर बस स्टैंड के समीप ऑटो चालक को घेरकर उसके साथ मारपीट की गयी. जख्मी चालक देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी रविन्द्र राय है. उसका इलाज सीएचसी में कराया गया है. इस बाबत पीड़ित ऑटो चालक ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना निवासी दीनानाथ राय समेत पांच अज्ञात के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दी है. पीड़ित ने कहा है कि वह देवरिया से मोतीपुर बाजार पैसेंजर लेकर आया जाया करता हूं. इस दौरान मोतीपुर बस स्टैंड के समीप आरोपियों द्वारा घेरकर मारपीट की गयी. स्थानीय लोगों के बीचबचाव से उसकी जान बच सकी. ऑटो चालक ने बताया कि जाते-जाते आरोपियों द्वारा देख लेने की भी धमकी दी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें