मुख्य बातें
डर से पांच मोबाइल नंबर बदल चुकी है छात्रा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली बीएड की छात्रा को मोबाइल पर कॉल करके ब्लैकमेल किया जा रहा है. पीड़ित छात्रा तुर्की थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी बीएड कॉलेज में पढ़ती है.वैशाली का रहने वाला युवक उसके मोबाइल पर कॉल कर बात करने के लिए टॉर्चर करता है. जबरन शादी करने का दबाव दे रहा है. इनकार करने पर उसे हत्या कर देने की धमकी देता है. छात्रा अब तक पांच मोबाइल नंबर बदल चुकी है, लेकिन आरोपी युवक उसका कहीं से नंबर जुगाड़ करके कॉल करके परेशान करता है. लगातार मोबाइल पर टॉर्चर मिलने से वह डिप्रेशन में जाने लगी है. पीड़ित छात्रा मंगलवार को अपने पिता के साथ सदर थाने पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है.
नवोदय की तैयारी में दोनों की हुई बातचीत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है