चौसीमा के राधा नगर में आयोजित महायज्ञ में 20 को पहुंचेंगे बागेश्वर बाबा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मधुबनी पंचायत स्थित चौसीमा के राधा नगर में 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ में विशेष रूप से बागेश्वर बाबा पधार रहे हें. वह 20 मई को यज्ञ में आएंगे और 21 मई की शाम में चले जायेंगे. यज्ञ में प्रवचन के बाद बाबा विश्राम स्थल पर 20 को करीब एक सौ लोगों से मिलेंगे. 21 मई की दोपहर में कथा के बाद बाबा वापस लौट जायेंगे. यज्ञ के लिये चौसीमा में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें 50 हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. समारोह का आयोजन मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है. संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पिंटू ने बताया कि बागेश्वर बाबा के प्रस्थान के बाद 23 मई को बाबा अनिरुद्धाचार्य पहुंचेंगे. वह यहां 27 मई तक कथा करेंगे. इसमें शहर के अलावा आसपास के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. यज्ञ की सुबह मधुबनी गांव के शिव मंदिर के पास पोखर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. यहां से महिलाएं कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी. आयोजक मंडल के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि यज्ञ की तैयारी जोरों से चल रही है. कथा स्थल पर लोगों के बैठने के लिये विशेष व्यवस्था की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें