प्रतिनिधि, कांटी
मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी के बहादुरपुर राम जानकी मठ के महंत की शनिवार की रात हत्या कर शव को दो किमी दूर बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया. महंत कौशल किशोर दास उर्फ रामबाबू सिंह के शरीर पर चाकू और घसीटे जाने के कई जख्म पाये गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
चायपत्ती लाने के लिए किये थे फोन : सेवादार
महंत के सेवादार स्थानीय अशोक ने बताया कि शाम सात बजे महंत जी चायपत्ती के लिए फोन किये थे. उसके बाद वह शाम को डेरा पर से आकर चायपत्ती दिया और रात का खाना खिला कर लगभग नौ बजे रात में वापस चला गया. सुबह मठ पर आया तो मठ के बाहर का ताला खुला देखा. इधर-उधर देखने के बाद कुछ लोगों के साथ खोजबीन शुरू की. इसी बीच ढाब से आने वाले कुछ लोगों ने बताया कि नदी में किसी का शव उपला रहा है. लोगों ने जाकर देखा तो महंत जी का शव था. हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंका गया : डीएसपी पूर्वी
डीएसपी पूर्वी ने बताया कि महंत के शव नदी में मिलने की सूचना पर खुद आकर जांच की है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंकने का प्रतीत हो रहा है. उनके बांह पर धारदार हथियार व सिर पर चोट के निशान हैं. साथ ही घसीटे जाने के कारण शरीर के कई अंगों पर छिलने का निशान मौजूद है. फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया गया है. ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता को वैज्ञानिक तरीके से सभी बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है