साहित्यकारों की मांग, बज्जिका अष्टम सूची में शामिल हो

बज्जिका भाषा संयुक्त संघर्ष समिति ने बज्जिका को अष्टम सूची में शामिल करने की मांग की. इसके लिए समाहरणालय परिसर में बैठक की.

By Vinay Kumar | June 22, 2025 6:52 PM
an image

बज्जिका भाषा संयुक्त संघर्ष समिति ने समाहरणालय में की बैठक

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सीताकांत महापात्रा की अनुशंसा को शीघ्र लागू किया जाये.बज्जिका जब तक रोजी-रोटी से नहीं जुड़ेगी, तब तक इस भाषा का विकास संभव नहीं है. सरकार बज्जिका को संविधान की अष्टम सूची में शामिल किया जाये.डाॅ उषा किरण श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक बज्जिका को संविधान की अष्टम सूची में शामिल नहीं किया जायेगा,तब तक हम बज्जिकांचल के लोग चैन से नहीं बैठेंगे.

बज्जिका में पठन-पाठन पर जोर

बज्जिकांचल विकास पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र राकेश ने कहा कि बज्जिका हमारी आन-बान-शान है. हम अंतिम सांस तक बज्जिका को संविधान की अष्टम सूची में शामिल करने हेतु लड़ेंगे. डा पुष्पा गुप्ता ने बज्जिका में पठन-पाठन पर बल दिया. डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि बज्जिका को संविधान की अष्टम सूची में शामिल करने से ही बज्जिका का विकास संभव है.

बज्जिका की अवहेलना अदूरदर्शी सोच

मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि बज्जिका हमारी पहचान है. इसे संविधान की अष्टम सूची में शामिल कराना हमारा कर्तव्य है. प्रमोद नारायण मिश्र ने कहा कि बज्जिका की अवहेलना सरकार की अदूरदर्शी सोच है. मौके पर संगीता सागर, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, श्वेता, आरती, सुप्रिया, तन्नु प्रिय, काजल व शिवम गोपाल ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन मधुमंगल ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version