जर्दा फैक्ट्री में काम कर रहता था, शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव के युवक की जर्दा फैक्ट्री में काम करने के दौरान नोएडा में छत से गिर कर मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर शव पैतृक गांव लाया गया, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवक बनघारा वार्ड नम्बर-3 निवासी शिवशंकर पंडित के पुत्र राजकिशोर उर्फ किशोर कुमार (27) था. मुखिया संत कुमार ने बताया कि युवक नोएडा के सेक्टर-63 स्थित ब्लॉक डी-137 में रहता था. वह जेजेके पान प्रोडक्ट (जर्दा फैक्ट्री) में काम करता था. काम के दौरान ही वह छत से गिर गया़ अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बुधवार की दोपहर शव पैतृक गांव पहुंचा, जिसके बाद से पत्नी कविता कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल है. उसे दो पुत्र युवराज (6) और अंकुश (3) साल है. गांव के ही श्मशान में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखिया ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया़
संबंधित खबर
और खबरें