बैंक और बीमा यूनियनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल 20 मई को

बैंक और बीमा यूनियनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल 20 मई को

By Vinay Kumar | May 5, 2025 9:16 PM
an image

आठ और 19 मई को कार्यालय समय के बाद होगा विरोध प्रदर्शन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंकों और बीमा कंपनियों के निजीकरण और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक एवं बीमा यूनियन ने 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इससे पहले इन यूनियनों द्वारा आठ मई और 19 मई को कार्यालय समय के बाद संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन, बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया एलआइसी एम्प्लॉइज फेडरेशन और ऑल इंडिया नेशनल लाइफ इंश्योरेंस एम्प्लॉइज फेडरेशन ने संयुक्त मोर्चा का गठन किया है. यूनियनों की मुख्य मांगें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करना, बैंकों और एलआइसी के निजीकरण व विनिवेश पर रोक लगाना, बीमा क्षेत्र में एक सौ फीसदी विदेशी निवेश को वापस लेना, सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का एकीकरण, सभी बैंकों एवं बीमा कंपनियों में पर्याप्त नियुक्तियां, आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा की समाप्ति, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, कॉरपोरेट द्वारा लिए गए बकाया ऋणों की सख्ती से वसूली, जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम परश्रमिक विरोधी लेबर कोड को वापस लेना और ट्रेड यूनियन अधिकारों में हस्तक्षेप बंद करना शामिल है. जिला समिति के उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और सरकार की एकतरफा नीतियां कर्मचारी हितों के विपरीत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version