सावधान! बिहार में बढ़ रही फर्जी नंबर प्लेट की घटनाएं, मुजफ्फरपुर में बाइक पटना में कट गया चालान
Bihar: मुजफ्फरपुर में उज्ज्वल मणि की बाइक घर पर खड़ी थी, लेकिन पटना में उसी नंबर की बाइक का ट्रैफिक चालान कट गया. जांच में फर्जी नंबर प्लेट और बाइक नंबर की क्लोनिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
By Paritosh Shahi | August 2, 2025 8:16 PM
Bihar: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक निवासी उज्ज्वल मणि अपनी बुलेट बाइक (नंबर BRO6BW5387) को हमेशा घर की पार्किंग में ही रखते थे. 31 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर अचानक एक हजार रुपये के ट्रैफिक चालान का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि पटना के दिनकर गोलंबर के पास उसी नंबर की बाइक का फोटो खींच गया है.फोटो में दो युवक बिना हेलमेट नजर आ रहे थे.
आरोपी की पहचान के लिए जांच जारी
पहले उज्ज्वल को यह तकनीकी गड़बड़ी लगी, लेकिन फोटो और मौके की पुष्टि के बाद साफ हुआ कि उनकी बाइक की नंबर प्लेट का कोई और व्यक्ति उपयोग कर रहा है. उज्ज्वल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला बाइक नंबर की क्लोनिंग और फर्जीवाड़े का मानते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि दिनकर गोलंबर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है ताकि असली आरोपी की पहचान की जा सके.
इस तरह की घटनाएं अब बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें अपराधी दूसरों के वाहन नंबर का क्लोन कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.पता चलते ही चालान का दंड असली मालिक को भुगतना पड़ता है. पुलिस ने अपील की है कि ऐसी स्थिति में तत्काल थाने में आवेदन दें और चालान की कॉपी संलग्न करें, जिससे जांच प्रक्रिया शुरू हो सके.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.