Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल-खारिज मामले पर बड़ा अपडेट, विभाग ने जारी किया नया आदेश
Bihar Bhumi: मुजफ्फरपुर जिले में दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस समस्या समाधान में देरी पर राजस्व विभाग ने चिंता जताई है. अधिकारियों इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और राजस्व महाअभियान की भी तैयारी चल रही है.
By Rani | August 4, 2025 3:51 PM
Bihar Bhumi: मुजफ्फरपुर जिले में दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस से जुड़े मामलों के निपटारे की गति धीमी होने पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चिंतित है. सरकारी जमीन से जुड़े करीब 72 मामले 90 दिनों से लंबित हैं. जबकि, रैयतों के 15 हजार से अधिक दाखिल-खारिज के मामले भी अटके हैं. परिमार्जन प्लस के तहत, जमाबंदी से संबंधित कुल प्राप्त एक लाख 24 हजार आवेदन में से अब तक एक लाख 12 हजार का निपटारा हुआ है.
जल्द समस्या समाधान का आदेश
गायघाट अंचल को छोड़ कर जिले के अन्य सभी अंचलों की स्थिति सही नहीं है. इस धीमी गति को ध्यान में रखते हुए सभी अंचल अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने को कहा गया है. परिमार्जन प्लस के तहत आए आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारे का आदेश दिया गया है.
इस दिन जमा होगा आवेदन
बता दें कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान में डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में कमियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण और संयुक्त संपत्तियों के बंटवारा नामांतरण के लिए आवेदन जमा किया जाएगा.
इस अभियान के दौरान टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्रों का वितरण करेगी. इसके बाद फिर शिविर लगाकर आवेदन और दस्तावेजों को जमा लिया जाएगा. इस काम के लिए राज्य स्तर पर करीब एक लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा. इस विषय को लेकर आगामी 10 अगस्त को राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में बैठक की जाएगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.