बूढ़ी गंडक के तट पर मिला बहादुरपुर मठ के महंत का शव, पुलिस चुप, ग्रामीणों में आक्रोश

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की हत्या कर दी गई. रविवार सुबह उनका शव बूढ़ी गंडक नदी किनारे कीचड़ में सना हुआ मिला. हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | August 3, 2025 2:55 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी के बहादुरपुर मठ के महंत की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. रविवार सुबह उनका शव गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में अपने एक सेवक के साथ रहते थे. बीती रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे. रात में वह मठ में अकेले थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

क्या बोले परिजन

परिजनों का कहना है कि महंत का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह समझ से परे है. पुलिस के मुताबिक, महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है. शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी.

कीचड़ में सना हुआ था शव

सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पूरी तरह कीचड़ में सना हुआ था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हत्या के पीछे जमीन विवाद की चर्चा

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और श्वान दस्ते की टीम को बुलाया गया है. पुलिस सभी पहलू से मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हत्या के पीछे जमीन विवाद की चर्चा है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गई, इसका पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version