Bihar Crime: चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के घर पर फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, गंभीर
Bihar Crime: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य के घर पर आज सुबह-सुबह फायरिंग हो गई. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. फिलहाल, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
By Aniket Kumar | March 17, 2025 1:16 PM
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य सैफूल अंसारी के घर पर आज सुबह-सुबह फायरिंग हुई है. बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 20 राउंड फायरिंग की. इस हमले में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. फायरिंग करने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उनके ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है.
गाली देकर बाहर बुला रहे थे बदमाश
यूट्यूबर सैफुल अंसारी ने इस घटना को लेकर बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने घर पर सोए हुए थे. इस दौरान अचानक उनके घर पर फायरिंग शुरू हो गई. अपराधियों ने पहले घर के बाहर लगे शटर पर 4-5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद जिस कमरे में सैफुल सोए थे, उस कमरे की शीशे वाली खिड़की पर बदमाशों ने 3-4 गोली चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब सैफुल की नींद खुली तो बाहर से गाली देने की आवाज आ रही थी. बदमाश गाली देकर उन्हें घर से बाहर बुला रहे थे. इसके बाद दरवाजे पर भी 3-4 राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने आगे बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. घटना की वजह अब तक उनके समझ में नहीं आई है.
पुलिस अधिकारी का बयान
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि सुबह 6.30 बजे यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घर के गेट पर तीन से चार गोली के निशान भी मिले हैं. मौके से 3-4 गोली बरामद की गई है, जो शटर पर चलाई गई थी. घटना में 20 राउंड फायरिंग की सूचना है. हालांकि, इसकी जांच चल रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.