Bihar : चचेरी बहन ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, एक लाख की करायी थी लूट
Bihar Crime News: सुबोध ने अपने दोस्त दिलीप के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. जैसे ही परवीन व अंगूरी रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सुबोध दिलीप संग बाइक से आया और रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग निकला.
By Paritosh Shahi | October 10, 2024 11:26 AM
Bihar , मुजफ्फरपुर. चचेरी बहन ने प्रेमी संग अपराध की साजिश रची थी. उसने ही एक लाख रुपये की लूट करायी थी. पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास प्रवीण अहमद से एक लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा हो गया है. मास्टरमाइंड चचेरी बहन अंगूरी खातून व दूसरे बदमाश दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंगूरी हत्था थाना के रतवाड़ा व दिलीप पियर थाना के मुतलूपुर गांव का रहनेवाला है.
साजिश
पुलिस ने उनके पास से 70 हजार कैश, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं, अंगूरी के प्रेमी सुबोध की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. ग्रामीण एसपी, विद्या सागर ने बताया सात अक्तूबर को हत्था थाना के रतवाड़ा निवासी परवीन खातून अपनी चचेरी बहन अंगूरी के साथ शादी की खरीदारी करने के लिए इ-रिक्शा से जा रही थी. घर से डेढ़ किलोमीटर दूर निकलने के बाद अंगूरी सुबोध को कॉल कर इसके बारे में बता दिया था.
सुबोध अब भी फरार
सुबोध ने अपने दोस्त दिलीप के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. जैसे ही परवीन व अंगूरी रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सुबोध दिलीप संग बाइक से आया और रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग निकला. इस मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड के खुलासे के लिए एसएसपी राकेश कुमार ने टीम बनायी थी. टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर पता चला कि पीड़िता की चचेरी बहन अंगूरी खातून ने ही यह साजिश रची थी. अंगूरी व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही सुबोध अब भी फरार है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.