बिहार के इंजीनियरिंग छात्र अब ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे अपना अटेंडेंस, कम होने पर ऐप देगा अलर्ट

बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के छात्र अब अपनी उपस्थिति की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे. पहली बार छात्रों और एचओडी के लिए ऐप के ज़रिए उपस्थिति की स्थिति देखने का प्रावधान किया गया है. अगर उनकी उपस्थिति कम होगी तो ऐप उन्हें अलर्ट कर देगा इस तकनीक पर काम चल रहा है। एमआईटी के एक प्रोफेसर ने यह ऐप बनाया है.

By Anand Shekhar | July 25, 2024 6:35 AM
an image

Mark My Attendance App: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के छात्र अब मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उपस्थिति की स्थिति की जांच कर सकेंगे. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के प्राचार्यों को पत्र भेजा है.

अब तक सिर्फ प्राचार्यों के पास थी सुविधा

निदेशक सह विशेष सचिव आईएएस उदयन मिश्रा की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एमआईटी के सीएसई विभाग के सहायक प्रोफेसर आशीष कुमार ने इस एप को विकसित किया है. अब तक इस एप पर उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा सिर्फ प्राचार्य को दी गई थी, लेकिन अब संबंधित विभागाध्यक्ष और छात्र भी एप के जरिए अपनी उपस्थिति की स्थिति देख सकेंगे.

छात्रों को मिलेगा लॉग इन आईडी और पासवर्ड

मार्क माई अटेंडेंस नाम के इस ऐप को एक्सेस करने के लिए सभी छात्रों को एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसकी मदद से लॉग इन करने के बाद वे पूरे सत्र में कक्षाओं में अपनी उपस्थिति का प्रतिशत देख पाएंगे. छात्र चाहें तो किसी महीने या किसी खास तारीख का स्टेटस भी देख सकते हैं. इस बारे में संस्थानों को एक मैनुअल भी भेजा गया है.

अटेंडेंस कम होने पर मिलेगा अलर्ट

ऐप को विकसित करने वाले प्रो. आशीष ने बताया कि इस ऐप पर उपस्थिति कम होने पर अलर्ट भी भेजा जाएगा. इस दिशा में काम चल रहा है. फिलहाल ऐप की मदद से छात्र, एचओडी और प्रिंसिपल छात्रों की उपस्थिति की स्थिति देख सकेंगे.

Also Read: दरभंगा में ROB निर्माण के दौरान गिरी मकान की दीवार, आठ लोग दबे, एक बच्ची की मौत

एप पर दिखेगा स्टूडेंट प्रोफाइल

इस ऐप में लॉग इन करने के बाद छात्र अपनी पूरी स्टूडेंट प्रोफाइल देख सकेंगे. इसमें छात्र का नाम, संस्थान का नाम, ब्रांच, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सेशन, नामांकन का प्रकार, सेमेस्टर विवरण, संपर्क विवरण, हॉस्टल आवंटन और उनकी फोटो शामिल होगी. छात्र इस ऐप पर साप्ताहिक, मासिक और सत्रवार उपस्थिति विवरण देख सकते हैं.

Also Read: बिहार में हजारों लोगों को रोजगार देगा अदाणी ग्रुप, नवादा में शुरू होगा नया प्लांट, सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास

क्या बोले प्रोफेसर आशीष

प्रो. आशीष द्वारा बनाए गए इस ऐप से निदेशालय स्तर से प्रदेश भर के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के सभी शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है. पहले सिर्फ प्रिंसिपल ही उपस्थिति की स्थिति देख सकते थे. ऐप के विस्तार के बाद अब यह सुविधा छात्रों और एचओडी को भी मिलेगी. इसकी मदद से छात्र देख पाएंगे कि उन्होंने कक्षाओं में कितनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सेमेस्टर में उपस्थिति मानक से कम होने पर छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसी स्थिति में ऐप की मदद से छात्र अपनी उपस्थिति प्रतिशत को सही कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version