Bihar Flood: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन द्वारा आज बंद कर दिया गया. इस कारण लोग आक्रोशित हो गए.
By Paritosh Shahi | October 4, 2024 4:06 PM
Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन ने शुक्रवार को बंद कर दिया. इसी आक्रोश में बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ गया. वे लोग औराई थाना क्षेत्र के के मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी एनएच 77 को गोपालपुर में टायर जलाकर बांस बल्ला से जाम कर दिया . जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित एनएच पर आक्रोश दिखा रहे थे. दो घंटे से अधिक समय से एनएच जाम होने से दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी
बेदौल ओपी पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मगर आक्रोशित बाढ़ पीड़ित किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच बाढ़ पीड़ितों के बीच में शामिल असमाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी . चर्चा है कि पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में चार राउंड हवाई फायरिंग की गई है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से पत्थरबाजी जारी है. बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को हल्की चोट आई है. जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल बेदौल के लिए रवाना हो गई है.
क्यों आक्रोशित हुए लोग
औराई प्रखंड के बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन द्वारा आज बंद कर दिया गया था, इसी आक्रोश में बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश में औराई थाना क्षेत्र के के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 को गोपालपुर में बांस बलले से जाम कर प्रशासन के प्रति आक्रोश दो घंटे से आक्रोश जता रहे थे, आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था, मगर आक्रोशित बाढ़ पीड़ित किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.