बिहार में इंटर की 3 छात्राएं रहस्यमय ढंग से गायब, मोबाइल लोकेशन से बढ़ी चिंता, आखिरी कॉल पर ये कहा…

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंटर की तीन छात्राएं रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी हैं. तीनो छात्राएं कॉलेज से सर्टिफिकेट लेने के नाम पर घर से निकली थीं. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस तीनों की खोज में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 18, 2025 1:27 PM
an image

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गयीं. तीनों बीबी कॉलेजिएट में इंटर की छात्रा हैं. तीनो सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने-अपने घरों से निकली थीं लेकिन अचानक लापता हो गयी. तीनों की उम्र 18 से 20 साल के बीच की है. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी.

थाना पहुंचा मामला, खोज में जुटी पुलिस

लापता छात्राओं के परिजनों ने मंगलवार को नगर थाने जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पारू थाना क्षेत्र के मनोहर छपरा गांव की ये छात्राएं हैं. गायब छात्राओं का घर एक-दूसरे के आसपास ही है. परिजनों ने बताया कि तीनों सोमवार की सुबह अपने घर से बीबी कॉलेजिएट जाने के लिए निकली थी. शाम तक तीनों जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गयी.

ALSO READ: BJP Bihar का बना फेक फेसबुक पेज, प्रशांत किशोर के खिलाफ भाजपा पहुंची साइबर थाना

एक छात्रा के पास है मोबाइल, आखिरी फोन कॉल ये था…

गायब छात्राओं को मुजफ्फरपुर जंक्शन, इमली चट्टी अैर बैरिया बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड समेत कई जगहों पर ढूंढा गया लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला. परिजन ने पुलिस को जानकारी दी कि इन छात्राओं में एक के पास मोबाइल है. घर से निकलने के बाद बताया गया कि बीबी कॉलेजिएट में अपना सर्टिफिकेट लेने वो आयी हैं. उसके बाद से मोबाइल ऑफ बताने लगा.

पानीपत में मिला आखिरी लोकेशन, दिल्ली जाने की भी चर्चा

परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका है. नगर थाने के मुंशी जांच के क्रम में कॉलेजिएट पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कहा कि तीनों छात्रा यहां आयी ही नहीं है. जिस छात्रा के पास मोबाइल है उसका लोकेशन पानीपत में मिला है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तीनों लापता छात्राओं को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों की मानें तो शाम में पता चला कि पानीपत में घूमने के बाद तीनों छात्राओं ने दिल्ली के लिए बस पकड़ा है. पुलिस तीनों को खोज रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version