Bihar: ‘विदेश में जॉब करोगे’, फर्जी नौकरी का झांसा देकर 27 लोगों से लाखों की ठगी

Bihar: मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के 27 लोग तिब्बत और लाओस में नौकरी पाने के लालच में एक ठग के शिकार हो गए. शातिर ने उन्हें अच्छी सैलरी दिलाने का वादा कर कोलकाता में उनका सब कुछ लूट लिया और विदेश भेजने का झांसा दिया.

By Anshuman Parashar | May 7, 2025 12:47 PM
an image

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक और हैरान करने वाली ठगी की घटना सामने आई है, जहां औराई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी एक शातिर युवक ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 27 लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर दी. यह शातिर युवक नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के किशनगंज, गया जैसे जिलों के नागरिकों को ल्हासा (तिब्बत) और लाओस में नौकरी का झांसा दे रहा था. घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ितों ने मुज़फ्फरपुर पुलिस से शिकायत की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

नौकरी का झांसा: विदेशी वीजा और उच्च वेतन का झूठा वादा

घटना की शुरुआत तब हुई जब शातिर युवक ने नेपाल के कृष्णानगर स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों से संपर्क किया. इस शातिर युवक का वहां कुछ समय तक काम करने के दौरान मजदूरों से संपर्क हुआ था. उसने मजदूरों को यह विश्वास दिलाया कि वह उन्हें ल्हासा और लाओस में एक प्लाइवुड कंपनी में नौकरी दिलवा सकता है, जहां मशीन ऑपरेटर को 1.10 लाख रुपये और मजदूरों को 65 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इस आश्वासन के बाद, शातिर युवक ने सभी मजदूरों से जल्द ही विदेश यात्रा के लिए रुपये जमा कराए.

कोलकाता में फंसे मजदूर, एजेंट ने किया फोन बंद

इसके बाद, शातिर ने 27 लोगों से 28-28 हजार रुपये की ऑनलाइन पेमेंट ली और उन्हें कोलकाता भेज दिया. वहां पहुंचने के बाद, पीड़ितों ने एजेंट से संपर्क किया, लेकिन एजेंट का मोबाइल बंद था. इसके बाद, 2 दिन तक कोलकाता में फंसे मजदूरों ने वापस मुज़फ्फरपुर लौटने का निर्णय लिया. जब वे औराई स्थित शातिर युवक के घर पहुंचे और हंगामा किया, तब मामला सामने आया.

पीड़ितों की मदद: प्रशासन से कार्रवाई की गुहार

इस घटना के बाद पीड़ितों ने मुज़फ्फरपुर के DM कार्यालय और ग्रामीण एसपी से संपर्क किया. ग्रामीण SP विद्यासागर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पीड़ितों को औराई थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. शातिर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पटना स्टेशन पर हाई अलर्ट, यात्रियों की हो रही सख्ती से जांच

स्थानीय प्रशासन की तत्परता: दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

ग्रामीण SP ने कहा कि इस धोखाधड़ी के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शातिर युवक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने शातिर युवक के झांसे में आकर अपनी पूरी मेहनत की कमाई गंवाई है और वे अब न्याय की उम्मीद करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version